इंदौर की सभी गलियों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से की जा रही निगरानी - Drone eye in settlements
पुलिसकर्मियों के साथ हए पथराव की घटना के बाद डीआईजी ने शहर में चारों ओर सुरक्षा के सख्त इंतजाम कर दिए हैं.
ड्रोन से की जा रही निगरानी
इंदौर। शहर में पुलिस जवानों के साथ हुए पथराव की घटना के बाद डीआईजी ने शहर में चारों ओर सुरक्षा के सख्त इंतजाम कर दिए हैं. पुलिस थाना क्षेत्र में और हर क्षेत्रों की गलियों और बस्तियों में ड्रोन से नजर रख रही है. जो भी बाहर निकलता है तो पुलिस 188 के तहत कार्रवाई होगी.