इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार इंदौर में बढ़ रही मरीजों की संख्या के बीच लहासा तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने भी अपनी मदद इंदौर को भेजी है. इस मार्केट के व्यापारी हर साल ठंड से पहले इंदौर में गर्म कपड़ों का बाजार लगाते थे, जैसे ही उन्हें इंदौर के बारे में सूचनाएं मिलना शुरू हुईं, तो उनकी एसोसिएशन में मौजूद सभी सदस्यों ने सहायता राशि एकत्रित कर इंदौर पहुंचाई. जो कि जिला प्रशासन को चेक के रूप में दी गई.
इंदौर का तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों के लिए पहचाना जाता है. हर साल तिब्बती लोग गर्म कपड़े बेचने के लिए इंदौर पहुंचते हैं. व्यापारियों का एक एसोसिएशन भी बना हुआ है, जोकि हर साल एक साथ व्यापारियों को यहां लेकर पहुंचता है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिन संगपु के मुताबिक इंदौर के कारण ही उनकी रोजी रोटी चलती है. उन्हें जैसे ही यह पता चला कि, इंदौर में इस वायरस के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है, तो उनके द्वारा भी इस शहर की मदद करने के बारे में सोचा गया.