इंदौर।छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम पर भोपाल में पदस्थ थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार द्वारा गोली मारकर सुसाइड के मामले में पुलिस उनके मोबाइल फोन के आधार पर जांच में लगी है. वहीं, थाना प्रभारी के गोद लिए लड़के ने पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर महिला एएसआई सहित एक अन्य व्यक्ति पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं. इस मामले को हनीट्रैप मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. टीआई की पहली पत्नी ने भी पुलिस के आला अफसरों को बताया है कि महिला एएसआई ने टीआई से 50 लाख रुपए वसूले हैं.
मोबाइल फोन के डेटा की जांच अहम :पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारि मिश्रा ने कहा कि टीआई के मोबाइल डेटा के आधार पर जांच चल रही है. इसी से ये साफ होगा कि क्या उनको किसी ने धमकी दी थी या कोई ऐसे तथ्य थे, जो उन्हें मानसिक रूप से तनावग्रस्त किये हुए थे. उन्होंने कहा कि अब पूरा डेटा फारेंसिक टीम को भेजा गया है. फारेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस की जांच की दिशा तय होगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रॉपर्टी सबंधित मामला जांच का दूसरा हिस्सा है. इसमें ये तय होगा कि किसकी कितनी आय थी. जहां तक खुदकुशी मामले की बात है, उसमें यह निर्भर करता है कि कौन सी परिस्थितियां थीं, जिसने मामले को यहां तक पहुंचाया.