मनावर मॉब-लिंचिंग: TI और SI समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, DGP ने किया निलंबित - डीजीपी वीके सिंह
मनावर में हुई मॉब-लिंचिंग मामले में टीआई और एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को डीजीपी वीके सिंह ने निलंबित कर दिया. सभी पर लापरवाही बरतने का आरोप है.
इंदौर। डीजीपी वीके सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां डीजीपी ने मनावर घटना को दुखद बताया और कहा कि ऐसी वारदातों के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी वीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोषियों को चिन्हित कर लिया है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की लापरवाही को लेकर डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी वहां पर तैनात थे, उन पर कार्रवाई की गई है. टीआई, एसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को इस पूरे ही मामले में दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसी के साथ पूरे मामले की जांच भी की जा रही है.