मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनावर मॉब-लिंचिंग: TI और SI समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, DGP ने किया निलंबित - डीजीपी वीके सिंह

मनावर में हुई मॉब-लिंचिंग मामले में टीआई और एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को डीजीपी वीके सिंह ने निलंबित कर दिया. सभी पर लापरवाही बरतने का आरोप है.

manawar mob-lynching case
मनावर मॉब-लिंचिंग की घटना पर डीजीपी वीके सिंह

By

Published : Feb 6, 2020, 1:27 PM IST

इंदौर। डीजीपी वीके सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां डीजीपी ने मनावर घटना को दुखद बताया और कहा कि ऐसी वारदातों के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी वीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोषियों को चिन्हित कर लिया है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की लापरवाही को लेकर डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी वहां पर तैनात थे, उन पर कार्रवाई की गई है. टीआई, एसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को इस पूरे ही मामले में दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसी के साथ पूरे मामले की जांच भी की जा रही है.

मनावर मॉब-लिंचिंग की घटना पर डीजीपी वीके सिंह
इस दौरान पुलिस जनसुनवाई का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या के बारे में डीजीपी को बताया. महू एडिशनल एसपी धनराज मीणा ने बताया कि, उनके क्षेत्र में कई जगह पर हाईवे पर लूट और अन्य तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन उनके पास जो अमला है वह काफी सीमित है. अमले में गाड़ियों के साथ ही फोर्स बढ़ाया जाने की मांग की. फिलहाल डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details