मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की कई बाइक बरामद - चोरी की बाइक बरामद

महू पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध रूप में दिखे जिससे पूछताछ करने पर पता चला, कि इन लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 12 गाड़िया चुराई हैं.

वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Aug 8, 2019, 9:22 PM IST

इंदौर। वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की कई बाइकें भी बरामद की है.

वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा
महू पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ा. पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया.


एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से वाहनों की चोरी की वारदातें हो रहीं थी. जिसके बाद पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध रूप में दिखे जिससे पूछताछ करने पर पता चला, कि इन लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 12 गाड़िया चुराई हैं. जिसकी किमत करीब 6 लाख रूपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है. जिससे क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details