मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में तीन और पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप - छत्रीपुरा थाने

इंदौर में एक थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना ने तीन और पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है. तीनों पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Apr 28, 2020, 8:59 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में अब पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को छत्रीपुरा थाने में पदस्थ्य तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों का कहना है कि बीते 12 अप्रैल को जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इंदौर में तीन और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई पुलिसकर्मियों की जांच की गई और पूरे थाने को सैनिटाइज किया गया, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है. ये मामला सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 1372 हो गया है, तीन और मरीजों की मौत हो गई है. लिहाजा इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 63 पहुंच गया है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मौते इंदौर में हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details