मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़िता की शिकायत न लिखने वाले पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त, जानें पूरा मामला

इंदौर के द्वारिकापुरी थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही के चलते बर्खास्त कर दिया गया है. ये पुलिसकर्मी विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे.

सूरज वर्मा, एसपी मुख्यालय

By

Published : Oct 3, 2019, 3:42 PM IST

इंदौर। शहर के द्वारिकापुरी थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. मामला पिछले साल का है. जब एक युवती ने छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंची लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत लिखे बिना ही रवाना कर दिया और कुछ दिनों बाद उसने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही थी. जिसमें वे दोषी पाए गए.

सूरज वर्मा, एसपी मुख्यालय

बता दें कि युवती की आत्महत्या के बाद परिजनों और स्थानियों निवासियों ने पुलिस से मामले की जांच करने के लिए आवेदन दिया था. जिसके 1 साल बाद जांच पूरी हुई.

एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि सब इंसपेक्टर ओंकार सिंह कुशवाहा, संध्या उरमलिया और हेडकांस्टेबल वृंदावन पटेल को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है. जिसके चलते तीनों पुलिसकर्मियों को पदच्युत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details