मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, तीन गंभीर - अरविंदो अस्पताल

इंदौर के लवकुश चौराहे पर हुए हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है.

Road accident
रोड एक्सीडेंट

By

Published : Mar 22, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 10:13 AM IST

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इसके बाद भी ट्रक ने पैदल जा रहे लोगों और वाहन को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.

रोड एक्सीडेंट

हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे का है. एरोड्रम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर एक कार को टक्कर मारते हुए पैदल जा रहे लोगों को भी रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार ज्योति, मनीषा और बाइक चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे में तीन की मौत के अलावा तीन बुरी तरह जख्मी भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details