इंदौर। आर्थिक राजधानी में बदमाश अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आरोपी खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर शहर के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार तरीके से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के मोबाइल बरामद कर घटना से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है.
मोबाइल चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, लगातार दे रहे थे चोरी की वारदात को अंंजाम - Madhya Pradesh News
इंदौर में सिलसिलेवार तरीके से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश
मोबाइल चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर एसएसपी ने बताया कि शहर में मोबाइल छीनने की जो वारदातें हो रही थी. उसको लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने निर्देशित किया था कि आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जाए. इसी कड़ी में जूनी थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.
एसएसपी के मुताबिक बदमाशों से चोरी के मोबाइल रिकवर किए गए है और गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा कर उनकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Oct 25, 2019, 9:25 PM IST