इंदौर।बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक खिलौने की दुकान को निशाना बनाया. बदमाश नशे की हालत में दुकान में घुसकर बंदूक की नौक पर खिलौना लूट कर ले गया.वहीं घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसके आधार पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत की है.
घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के सविंद नगर की बताई जा रही है. यहां पर जुबेर खान नामक एक व्यापारी ने खिलौने की दुकान खोली है. देर रात एक बाइक पर तीन बदमाश आए और खिलौने की दुकान में घुसकर हंगामा करने लगे. बदमाश शराब के नशे में धुत्त थे. वहीं एक बदमाश तो दुकान के अंदर भी शराब की बोतल लेकर घुसा गया. वहीं व्यापारी से काफी बदतमीजी करते हुए धमका रहा था, इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और दुकान में रखी एक खिलौने को देने को कहा, लेकिन व्यापारी ने इस पूरे घटनाक्रम में बदमाशों को खिलौने की कीमत बता दी.