मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आश्रम से भागीं तीन नाबालिग लड़कियां, पकड़े जाने पर पुलिस को बताई ये वजह

इंदौर के छोटी ग्वालटोली आश्रम से तीन नाबालिग लड़कियां अचानक गायब हो गई. जिन्हें पुलिस ने खोजकर वापस आश्रम को सौंप दिया है.

By

Published : Oct 22, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:54 PM IST

आश्रम से भागी तीन नाबालिक लड़कीयां

इंदौर। छोटी ग्वालटोली आश्रम में पढ़ने वाली तीन छात्राएं अचानक से आश्रम से गायब हो गईं. जिसकी शिकायत आश्रम प्रबंधक ने छोटी ग्वालटोली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों ही नाबालिग लड़कियों को चंदन नगर क्षेत्र से बरामद कर लिया है. तीनों छात्राओं से पूछताछ की जा रही है.

आश्रम से भागी तीन नाबालिक लड़कीयां

नाबालिग लड़कियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रबंधक ने उनके बाल काट दिए थे. जिससे वह नाराज हो गई और आश्रम से भागने का मन बना लिया था. वह चंदन नगर क्षेत्र में रहती थी तो चंदन नगर थाना क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह भटक गईं. पुलिस ने तीनों को सकुशल वापस आश्रम पहुंचा दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच कर रही है.

तीनों छात्राओं के गायब होने की सूचना मिलते ही एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा के निर्देश पर इंदौर पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को लड़कियों को ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी. आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी लड़कियों को ढूंढ़ा गया. इसी दौरान तीनों चंदन नगर थाना क्षेत्र में चंदन नगर पुलिस के हाथ लग गई. जिसके बाद चंदन नगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी छोटी ग्वालटोली पुलिस को दी.

इंदौर में ये पहला मामला नहीं है, जब किसी आश्रम से अचानक नाबालिग लड़कियां गायब हुई हो. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इंदौर के आश्रमों को अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर करना होगा, जिससे की आने वाले समय में इस तरह की घटना न होने पाए.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details