मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले दी जान से मारने की धमकी फिर किया गैंग रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार - palasiya police station

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार है. तीनों आरोपी एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे.

3 accused arrested in indore

By

Published : Jul 30, 2019, 3:54 AM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला के घर जाकर उसके साथ मारपीट की और उसके घर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसी के साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के पति की होटल में तोड़फोड़ करते हुए भारी हंगामा किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महिला के साथ जबरन संबंध बनाने वाले गिरफ्तार

पुलिस को कुछ दिनों पहले एक शिकायत मिली थी कि इंदौर का कुख्यात बदमाश रोहित मराठा पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में घर में घुसकर महिला से मारपीट कर फरार हो गया है. पुलिस जांच में यह सामने आया था कि रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था और यह वारदात करने के बाद ही ढक्कन वाला कुंआ स्थित होटल में जाकर तोड़फोड़ भी की थी. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि बदमाशों द्वारा किसी महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए गए थे और महिला के अश्लील वीडियो बनाकर उसे अपने दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने महिला को किराए के कमरे में रहने के लिए विवश किया और फरियादी जैसे तैसे वहां से भागकर अपनी मां के घर पहुंची. इस दौरान आरोपियों ने फरियादी महिला को परेशान करने के लिए उसके घर में आग लगा दी थी. इसके अलावा पीड़िता का पति जिस होटल में काम करता था वहां भी आरोपियों ने तोड़फोड़ मचाते हुए काफी हंगामा किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details