मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: खड़े ट्रैक्टर को दूध वाहन ने मारी टक्कर, तीन की मौत - Collision of a tractor with a dirty vehicle

इंदौर में उज्जैन रोड धरमपुरी बायपास पर सुबह सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर से दूग्ध वाहन की टक्कर हो गई, जिससे दूध से भरे टैंकर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

Three killed in a horrific road accident
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 2:12 PM IST

इंदौर। जिले में उज्जैन रोड धरमपुरी स्थित बायपास पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां इंदौर से उज्जैन की ओर जा रहा दूध वाहन आगे चल रहे सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर में जा घुसा. हादसा इतना भयावह था कि दूध वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे निकली जगह में जा घुसा.

मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षक के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं सूत्रों के मुताबिक तीनों लोगों की मौत हो चुकी है, 2 की मौके पर जान चली गई और एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ोदिया खान के पास शारदा गांव से एक दुग्ध वाहन सुबह करीब 6 बजे इंदौर की ओर रोज की तरह जा रहा था, इस दौरान वे पीछे से सोयाबीन से भरे ट्रक में टकरा गया. दुर्घटना के बाद दुग्ध वाहन के चालक और गाड़ी में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, किसी तरह ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से निकाला तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सरकारी हाई स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज, छात्रा से छेड़खानी पर DEO ने किया निंलबित

इस हाईवे पर आए दिन होते है हादसे

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गायब हो गया, पुलिस ने संबंधित ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इंदौर उज्जैन हाईवे नंबर-27 पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. इस घटना में भी ट्रक चालक सड़क पर ही ट्रक रोककर खड़ा था सुबह इसी कारण दूध वाहन द्वारा ध्यान नहीं दे पाने के कारण यह दुर्घटना हुई.

Last Updated : Nov 24, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details