इंदौर।जिले के दो थाना क्षेत्रों में दो युवकों और एक युवती ने अलग-अलग कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस तीनों ही मामलों में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
पहली घटनाः कुछ दिनों बाद होने वाली थी शादी, की आत्महत्या
चंदन नगर थाना क्षेत्र के रामानंद नगर में रहने वाली युवती कल्याणी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि कल्याणी की शादी कुछ दिनों बाद होने वाली थी और परिजनों ने एक युवक से उसकी सगाई भी कर दी थी लेकिन युवक ने किन्हीं कारणों के चलते कल्याणी से सगाई तोड़ दी थी. इसके बाद परिजनों ने युवक को शादी के लिए काफी समझाया भी लेकिन युवक का कहना था कि वह अब कल्याणी से शादी नहीं कर सकता और वह सगाई तोड़ा रहा है. इसी के चलते कल्याणी काफी डिप्रेशन में आ गई. इसके बाद व्हाट्सएप के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से भी कई बार कल्याणी ने युवक से फोन पर बात की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुआ. इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन सभी अपने काम में व्यस्त थे. जब आकर देखा तो कल्याणी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटनाः पत्नी के घर नहीं आने के बाद पति ने लगाई फांसी
चंदन नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी के भट्टे पर रहने वाले सीताराम प्रजापत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सीताराम हत्या के मामले में जेल में बंद था. लगभग 12 साल बाद जेल से बरी हुआ था. जेल से छूटने के बाद परिवार वालों ने उसकी शादी धार की रहने वाली कंचन से की थी. कंचन अन्य समाज की युवती थी. शादी के लिए सीताराम ने लड़की के परिवार वालों को 70,000 रुपये भी दिए थे. लगभग तीन महीने पहले दोनों की शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद कंचन ससुराल में कम ही रही. सीताराम उसे बुलाने की कोशिश करता तो वह नहीं आती. इसी बात को लेकर सीताराम परेशान था. सीताराम ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिस पर पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने प्रकरण किया दर्ज