बालिका सुधार गृह से तीन लड़कियां फरार, जिम्मेदारों पर उठे सवाल - इंदौर न्यूज
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में जीवन ज्योति बालिका सुधार गृह से तीन लड़कियां शनिवार देर रात भाग गईं, सूचना मिलने के बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.
इंदौर पुलिस
इंदौर। बालिका सुधार गृह से एक बार फिर 3 लड़कियां फरार हो गई हैं. राउ थाना क्षेत्र में स्थित बालिका सुधार गृह से शनिवार देर रात तीनों लड़कियां फरार हुई, जिसकी शिकायत बालिका गृह के जिम्मेदारों ने पुलिस से की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.