मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणेशपुरा में एक साथ उठी तीन अर्थियां, अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोग - स्व सहायता समूह

आगर जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धनसिंह की उपस्थिति में आयोजित स्व सहायता समूह के हितलाभ सम्मेलन में शामिल होकर देर शाम को गणेशपुरा लौट रहें तीन ग्रामीणों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिनका अंतिम संस्कार गणेशपुरा गांव में किया गया.

Three funerals were held simultaneously in Ganeshpura
गणेशपुरा में एक साथ उठी तीन अर्थियां

By

Published : Feb 15, 2020, 6:51 PM IST

आगर-मालवा।जिले के जिले के सुसनेर में बीती रात इंदौर- कोटा राजमार्ग पर खनोटा जोड़ के पास हुए सड़क हादसे में गणेशपुरा के स्व सहायता समूह की महिला और समूह से जुड़कर काम करने वाले 3 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, जिनका अंतिम संस्कार गणेशपुरा गांव में किया गया. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने शवयात्रा में शामिल होकर दिवंगतो को श्रृद्धांजली अर्पित की.

गणेशपुरा में एक साथ उठी तीन अर्थियां

मंत्री के कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ था हादसा

बता दें की शुक्रवार को आगर-मालवा के जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह की उपस्थिति में आयोजित स्व-सहायता समूह के हितलाभ सम्मेलन में ग्रामीण शामिल होकर देर शाम को गणेशपुरा लौट रहे थे. तभी सुसनेर से 7 किलोमीटर दूर खनोटा गांव के पास समूह की महिलाओं से भरे पिकअप वाहन को सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसमें से तीन ग्रामीणों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और 8 घायलों को जिला अस्पताल और उज्जैन रैफर किया गया था. इसके साथ ही आज ग्रामीणों का अंतिम संस्कार गणेशपुरा में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details