इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार चेन लूट की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में तीन महिलाओं के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल तीनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चेन लूट के तीन मामले आए सामने, बदमाशों की तलाश शुरू - तिलक नगर थाना क्षेत्र
इंदौर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
![चेन लूट के तीन मामले आए सामने, बदमाशों की तलाश शुरू chain snatching case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10593270-1070-10593270-1613106609612.jpg)
पहला घटना
पहली घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है, जहां पंचवटी कॉलोनी में एक शिक्षिका अपने मायके में परिजनों से मुलाकात करने आई हुई थी. इसी दौरान बदमाश ने उन्हें आवाज देकर रोका और कहा कि यहां पर विक्रम कहा रहता है. इस पर शिक्षिका ने कहा कि मैं किसी विक्रम को नहीं जानती. इसी मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश ने सोने की चेन छीन ली.
दूसरी घटना
दूसरी घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के गोयल नगर की है. यहां भी बदमाशों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
तीसरी वारदात
तीसरी घटना जूनी थाना क्षेत्र में हुई. यहां पर दिनदहाड़े स्कूटर सवार महिला के गले से चेन लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना सोना परेशा के साथ घटित हुई. वह सुबह 11 बजे अपने स्कूटर से निकली थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया.