मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेन लूट के तीन मामले आए सामने, बदमाशों की तलाश शुरू - तिलक नगर थाना क्षेत्र

इंदौर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

chain snatching case
चेन लूट की वारदात

By

Published : Feb 12, 2021, 11:22 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार चेन लूट की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में तीन महिलाओं के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल तीनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पहला घटना
पहली घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है, जहां पंचवटी कॉलोनी में एक शिक्षिका अपने मायके में परिजनों से मुलाकात करने आई हुई थी. इसी दौरान बदमाश ने उन्हें आवाज देकर रोका और कहा कि यहां पर विक्रम कहा रहता है. इस पर शिक्षिका ने कहा कि मैं किसी विक्रम को नहीं जानती. इसी मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश ने सोने की चेन छीन ली.

दूसरी घटना
दूसरी घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के गोयल नगर की है. यहां भी बदमाशों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

तीसरी वारदात
तीसरी घटना जूनी थाना क्षेत्र में हुई. यहां पर दिनदहाड़े स्कूटर सवार महिला के गले से चेन लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना सोना परेशा के साथ घटित हुई. वह सुबह 11 बजे अपने स्कूटर से निकली थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details