इंदौर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाई-वे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद युवकों के साथ आए दोस्तों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मृतकों के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
कैमरा भी नहीं देख पाया पीछे से आती मौत, फोटोग्राफी करने गये तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा - three youths killed
इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाई-वे पर फोटोशूट के लिए गए तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक पर सवार इन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाई-वे पर हादसे में तीन युवकों की मौत
एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि सोनू वानखेड़े, विकास और पवन विनोभा तीनों इंदौर के निवासी थे. जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.