मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - Action of indore police

इंदौर पुलिस ने शहर के खजराना थाना क्षेत्र में तीन आरोपियो को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 345 ग्राम चरस जब्त की गई है.

Indore Police
इंदौर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jan 12, 2021, 8:04 PM IST

इंदौर। शहर में पुलिस लगातार ड्रग तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्र में चरस पकड़ी गई है. वहीं पूरे मामले में कार्रवाई करते गिफ्तार आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है और मामले की जाच में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस की कार्रवाई

बता दें, इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपियों के द्वारा अवैध तरीके से चरस की सप्लाई करने की योजना बनाई जा रही है. इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से तकरीबन 345 ग्राम चरस जब्त की है. पकड़े गए आरोपी इस चरस को इंदौर शहर के विभिन्न जगह पर सप्लाई करने की योजना बना रहे थे.

चरस के सिक्के बनाकर करते थे शहर में सप्लाई

पकड़े गए आरोपी इमरान सादिक और जाकिर से पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपियों का कहना है कि वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे और आजीविका चलाने के लिए चरस तस्करी का काम करते थे. वहीं सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह चरस का आर्डर लेते थे और फिर ऑटो चलाने की आड़ में इसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों इसे सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया की वे चरस को सिक्के के रूप में तब्दील कर देते थे और फिर उसे सप्लाई कर देते थे. पकड़े गए आरोपी देवास के एक तस्कर से इस चरस को लेकर आते थे और फिर शहर में बेचते थे. पुलिस ने इस पुरे मामले में जब पकड़े गए आरोपियों से देवास के तस्कर के बारे में पूछा और उसकी जानकारी निकाली तो पता चला की उसने आत्महत्या कर ली.

फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपियों से जानकारी निकाल रही है. पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में और बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है लेकिन इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत कहीं ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई कर रही है और यह लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details