इंदौर।जिले के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमा गंज में पिछले दिनों रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या में शामिल चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में था, वहीं एक आरोपी की तलाश अब भी जारी है. आरोपियों ने रिटायर्ड इंजीनियर की प्रापर्टी पर कब्जा कर उसे बेचने की नियत से उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पलासिया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मनोरमा गंज में रहने वाले 65 वर्षीय अजय शाह के उनके घर ही पहले काम कर चुके पूर्व नौकर ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर हत्या कर फरार हो गया था.
घटना के समय आरोपियों ने घर में काम करने वाली नौकरानी को भी मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की हत्या में नौकरानी के बताए नामों के बाद आरोपी भय्यू की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी भय्यू फरार चल रहा था. पुलिस ने बाकी तीनों आरोपियों को मंदसौर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई है.
ये भी पढ़े-सरकारी जमीन पर पौधरोपण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात घायल
हत्या के पीछे की मुख्य वजह मृतक की प्रापर्टी पर कब्जा कर बेचना था. जिससे की लाखों रूपए मिलने पर सब आरोपी बांट लेते. जानकारी के अनुसार, हत्या के मुख्य आरोपी का सालों से मृतक के घर आना-जाना था और हत्या के दिन वह अपने साथियों को मकान किराए पर लेने के बहाने पंहुचा था, लेकिन उसको मृतक की पत्नी और नौकरानी ने पहचान लिया था.