इंदौर।इंदौर के कनाडिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, नकली नोट छापने और उसे खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ गए आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रिंटर, कागज और अन्य सामान जब्त किए हैं.फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में नकली नोटों को खपा रहे हैं, सूचना के आधार पर कनाडिया टीआई ने एक टीम गठित कर मामले की जांच के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भेजा. इसी दौरान कनाडिया थाना क्षेत्र की एक दुकान पर विक्रम नाम का एक शख्स नकली नोट लेकर पहुंचा. जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया, पुलिस पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि लखन और हरिओम के साथ वह नकली नोट छापकर बाजारों में चला देते थे. पकड़े गए तीनों ही आरोपियों के पास से 3 लाख नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी अधिकतर 100, 200 और 500 के नकली नोट छापने का काम करते थे और अन्य नोटों की गड्डी में छिपाकर चला देते थे.
- आरोपियों ने बना रखा था नकली नोट छापने का कारखाना