मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर पांचवीं बार अव्वल आए सके. इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गया है. इसी क्रम में घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने के 56 दुकान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Cleanliness Champion Honors Program
स्वच्छता चैंपियन सम्मान कार्यक्रम

By

Published : Jan 3, 2021, 8:22 AM IST

इंदौर। स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाए इसके लिए भी प्रयास भी किए जा रहे है. शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है. इसी क्रम में घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने के 56 दुकान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्वच्छता चैंपियन सम्मान कार्यक्रम

6 प्रकार के कचरे का होगा सेगरीकेशन
इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नागरिकों में स्वच्छता के साथ ही घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 6 लेवल सेग्रीकेशन प्रमोशनल वीडियो और नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता पर लाईव बेंड परफाॅमेंस भी दी गयी.

कार्यक्रम में संदेश स्वरूप 6 कलर के बलून भी उड़ाये गये. साथ ही घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरे जिसमें गीला कचरा, सुखा कचरा, प्लास्टिक कचरा, सेनेटरी कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, इलेक्ट्राॅनिक कचरा को अलग-अलग करने के 6 तरीके पर चर्चा की गई. इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर के जागरूक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हैं. इस बार भी 2021 में इंदौर स्वच्छता के मामले में पांचवीं बार अव्वल आएगा.
स्वच्छता में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों का किया गया सम्मान
स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो जिनमें मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सफाई मित्र, डोर टू डोर वाहन हेल्पर को अतिथियों द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शहर की स्वच्छता के साथ ही 56 दुकान के व्यापारियों द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने पर व्यापारियों का सम्मान किया गया और बेच लगाकर अभिनंदन किया गया. इंदौर स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन बनने के लिए तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में अब आम जनता को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details