इंदौर में चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस कर रही जांच - कनाड़िया थाना क्षेत्र
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर।शहर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. वहीं इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक साथ तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार जिस जगह पर चोरों ने दुकानों को निशाना बनाया, उस जगह पर पहले भी चोर एक दुकान में चोरी कर चुके हैं. चोर एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. वहीं एक बार फिर चोरों ने उसी क्षेत्र की तीन दुकानों पर चोरी की है.