मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV से चोरों ने चुराया चंदन का पेड़, सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे की चोरी - Nalanda Campus of Devi Ahilya University

इंदौर के अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में प्रशासनिक संकुल के पास लगे चंदन के पेड़ को चोर ले गए, जिसकी शिकायत प्रशासन ने पुलिस से की है.

Thieves stole sandalwood tree from DAVV
DAVV से चोरों ने उड़ाया चंदन का पेड़

By

Published : Aug 26, 2020, 12:27 AM IST

इंदौर।लॉकडाउन के बाद से ही लगातार शहर में चोरियों की वारदात में वृद्धि हुई है. वहीं शहर के बीचों-बीच बने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल को भी चोरों ने नहीं छोड़ा और चोर सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे से चंदन का पेड़ चुरा ले गए. विश्वविद्यालय ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, वहीं सुरक्षा एजेंसी को भी तलब किया है.

DAVV से चोरों ने उड़ाया चंदन का पेड़

आरएनटी मार्ग स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में प्रशासनिक संकुल के पास लगे चंदन के पेड़ को चोर ले गए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार यह घटना करीब 2 से 3 दिन पुरानी है, जब चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने पुलिस को शिकायत की है और जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज भी सौंपेगी.

DAVV से चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर

गौरतलब है कि चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से चंदन के पेड़ की चोरी हो चुके हैं. वहीं अब पूरे मामले में सुरक्षा एजेंसी पर भी गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है. कुलपति रेणु जैन ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी के लिए टेंडर जारी कर दिये गए हैं, जल्द ही टेंडर रिलीज होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details