इंदौर।शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से आया, जहां बीती रात मोटर से लदे एक ट्रक को ही चोरों ने निशाना बना दिया. बताया जा रहा है कि मोटर लेकर जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने खाने के लिए रुका था. तभी एक अन्य ट्रक से चोर आए और वहां पहले से खड़े ट्रक का लॉक तोड़कर मोटर अपने ट्रक में लाद कर फरार हो गए. हालांकि तुरंत ही सूचना मिल जाने के बाद पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चोर भागने में सफल रहे.
मोटर से भरे ट्रक को चोरों ने बनाया निशान, 100 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा - Tejaji Nagar police station area indore
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मोटर से भरे ट्रक को चोरों ने निशान बनाया, हालांकि 100 किलोमीटर पीछा कर के पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है.
बरामद मोटर
बता दें ट्रक देवास से इलेक्ट्रॉनिक मोटर भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है, पकड़े गए ट्रक में एक नंबर प्लेट तो लगी थी, वहीं एक नंबर प्लेट अंदर भी रखी हुई थी. हालांकि पुलिस दोनों ही नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों तक पहुंचे ने की कोशिश कर रही है. ट्रक को पकड़ने में तेजाजी नगर पुलिस के साथ राउ, किशनगंज, मऊ पुलिस भी शामिल रही.