मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टूडियो को चोरों ने बनाया निशाना, घटना CCTV कैमरे में कैद - Cctv camera

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 113 में इस्पेक्टर म्यूजिक स्टूडियो को चोरों ने निशाना बनाया और स्टूडियो में रखे लाखों रुपए के समान, जिसमें स्पीकर कैमरे और अन्य सामान जो स्टूडियो में था, उसे लेकर फरार हो गए. घटना देर रात की बताई जा रही है.

Theft in the music studio
म्यूजिक स्टूडियो में चोरी

By

Published : Jul 25, 2020, 2:35 PM IST

इंदौर। अनलॉक होते ही इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक और चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 113 में एक स्टूडियो को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

म्यूजिक स्टूडियो में चोरी

घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 113 की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, इस्पेक्टर म्यूजिक स्टूडियो को चोरों ने निशाना बनाया और स्टूडियो में रखे लाखों रुपए के समान जिसमें स्पीकर कैमरे और अन्य सामान जो स्टूडियो में था, उसे लेकर फरार हो गए. घटना देर रात की बताई जा रही है.

घटना की जानकारी सुबह लगी, जब म्यूजिक स्टूडियो के संचालक वहां पर पहुंचे, तो देखा कि स्टूडियो के बाहर का लॉक टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा, तो चोरी होने की आशंका हुई, इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details