मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने गोदाम से चोरी किए 35 गैस सिलेंडर, प्रकरण दर्ज - गैस गोदाम

शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, चोरों ने इस बार गैस गोदाम को निशाना बनाते हुए 35 गैस सिलेंडर को चुरा लिया है.

Chandan Nagar Police Station
चंदन नगर थाना

By

Published : Jan 17, 2021, 10:36 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गैस गोडाउन से चोर गैस की टंकी ही चुरा ले गए. जब फरियादी को इस पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उसने चंदन नगर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी की है. बता दें जवाहर टेकरी पर महेश ज्योति गैस एजेंसी का गैस का गोदाम है. बीती रात गैस के गोदाम का ताला तोड़कर गोडाउन में रखी तकरीबन 19 भरी गैस टंकी व 16 खाली गैस सिलेंडर चोर चुराकर ले गए. इस तरह से चोरों ने गोडाउन में से तकरीबन 35 गैस सिलेंडर चुरा लिए हैं. घटना की जानकारी जब गैस गोडाउन के मालिक को लगी तो उसने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की है. चंदन नगर पुलिस ने गैस गोदाम के संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

  • शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातें

इंदौर में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हो रही है. इसके पहले भी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यह पहला मौका है जब चोरों ने किसी गोडाउन को निशाना बनाकर गोदाम में रखी गैस टंकियों को ही चुरा लिया. फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने गोडाउन में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details