इंदौर।शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. शहर में चोर अब पुलिसकर्मियों के घरों को भी निशाना बना रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
- लाखों की ज्वैलरी साफ
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पुलिसकर्मी ज्यादातर समय ड्यूटी पर रहते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों के घरों में ताला लगा देख शातिर चोर इन वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, कनाड़िया थाना पुलिस लाइन में शातिर चोरों ने 4 घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए हैं.