मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के घर चोरों ने डाला डाका, लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार - Indore mp

इंदौर में चोर अब पुलिसकर्मियों के घरों को भी निशाना बना रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इसे लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Policemen's house robbery
पुलिसकर्मियों के घर चोरी

By

Published : Apr 17, 2021, 8:39 PM IST

इंदौर।शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. शहर में चोर अब पुलिसकर्मियों के घरों को भी निशाना बना रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मियों के घर चोरी
  • लाखों की ज्वैलरी साफ

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पुलिसकर्मी ज्यादातर समय ड्यूटी पर रहते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों के घरों में ताला लगा देख शातिर चोर इन वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, कनाड़िया थाना पुलिस लाइन में शातिर चोरों ने 4 घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए हैं.

हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, कांग्रेस ने 'कालाबाजारी' के लगाए आरोप

  • पहले भी हुई है चोरी

पुलिस लाइन में चोरी का यह पहला मामला नहीं है. यहां इस तरह की घटना पहले भी देखने को मिली है. पुलिस साइन में तोरों ने 1 साल पहले दो पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details