इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जहां हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में चोरों ने लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दिन-दहाड़े सूने मकान में लाखों रूपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - नगदी लेकर फरार चोर
इंदौर जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में एक सूने घर में घुसकर चोर ने सूटकेस में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सूने मकान में लाखों की चोरी
दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में नेवी रिटायर्ड धर्मेंद्र सिंह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले थे.जैसे ही धर्मेंद्र मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो घात लगाए शातिर चोर ने चाबी से ताला खोलकर घर में रखे सूटकेस से 10 लाख 50 हजार रूपये नगदी लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.