इंदौर। जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित छोटा बांगड़दा रोड का है. जहां बदमाशों ने गार्ड के पास से उसकी 12 बोर की बंदूक छीन कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ड्यूटी पर जा रहे गार्ड से बदमाशों ने छीनी बंदूक, मारपीट के बाद मौके से हुए फरार - गार्ड से लूट
इंदौर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित छोटा बांगड़दा रोड का है. जहां बदमाशों ने एक गार्ड के पास से उसकी 12 बोर की बंदूक छीनी और फरार हो गए.
वारदात को उस वक्त अंजा्म दिया गया जब गार्ड अपने घर बाणगंगा थाना क्षेत्र से ड्यूटी के लिए निकला था. इसी दौरान जब वह बाबा श्री गार्डन से कुछ दूर सुनसान इलाके में पहुंचा. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक पर लात मार दी. जिससे वह नीचे गिर गया.
वहीं बाइक सवार दूसरे बदमाश ने 12 बोर की बंदूक उठाई और गार्ड के साथ मारपीट कर वहां से फरार हो गया. मारपीट के दौरान गार्ड ने काफी संघर्ष किया. लेकिन बंदूक नहीं छुड़ा पाया. इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई. वारदात वाले इलाके में किसी भी प्रकार की सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे. हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.