इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर से बंद हुई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. अनलॉक (Unlock) होने के बाद 3 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. यात्रियों की मांग पर अब रेलवे प्रबंधन जल्द ही 7 ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन आने वाले कुछ दिनों में शुरू की जाएगी.
कोरोना की वजह से रद्द की गई थी ट्रेन
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेल प्रबंधन ने कई ट्रेनों को रद्द किया था. लॉकडाउन (Lockdown) के पहले इंदौर से 36 ट्रेनें संचालित हो रही थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान 26 ट्रेनों को रद्द किया गया था. 1 जून से हुए अनलॉक (Unlock) के बाद अब रेल प्रबंधन ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. अनलॉक होने के बाद रेलवे प्रबंधन ने वर्तमान में 3 ट्रेनों को शुरू किया है.