मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये गणपति हैं चॉकलेटी, दूध में होगा विसर्जन - गणेशोत्सव

इस बार गणेशोत्सव पर इंदौर की चॉकलेटियर हेति शर्मा पंडा ने चॉकलेट के गणेश जी बनाए हैं.

गणपति बप्पा

By

Published : Sep 2, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 11:14 AM IST

इंदौर। गणेशोत्सव को भव्य पैमाने पर मनाने के लिए लोग गणपति की तरह-तरह की मूर्तियां स्थापित करते हैं. इस बार गणेशोत्सव पर कुछ अलग हटकर करने की चाहत में इंदौर की चॉकलेटियर हेति शर्मा पंडा ने चॉकलेट के गणेश जी बनाए हैं. 10 दिवसीय गणेश पूजा के बाद चॉकलेट के गणेश जी का विसर्जन पानी नहीं, बल्कि दूध में किया जाएगा और यह दूध गरीब बच्चों को बांटा जाएगा.

चॉकलेट से बने गणपति बप्पा

दरअसल हेति शर्मा एक चॉकलेटियर हैं जो अपने प्रोफेशन के तहत ही गणेशोत्सव की मूर्ति तैयार करना चाहती थीं, इसलिए अनंत चतुदर्शी के मौके पर उन्होंने अपने प्रोफेशन के तहत ही चॉकलेट से गणेशजी तैयार किए.

हेति शर्मा ने बताया कि चॉकलेट से गणेश जी तैयार बनाने के पीछे मकसद है कि जब गणेशजी का विजर्सन होगा, तो पानी के बजाय दूध में किया जाएगा और यह दूध गरीब बच्चों को बांटा जाएगा.

Last Updated : Sep 2, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details