इंदौर। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. इसके लिए रेलवे द्वारा इंदौर के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर विशेष व्यवस्था की गई है. जिन यात्रियों को सर्दी खांसी या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनका परीक्षण किया जा रहा है.
कोरोना अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर की जा रही है यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग - यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग
इंदौर रेलवे स्टेशन पर कोरोना के चलते यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर रेलवे के द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है.
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना- जाना लगा रहता है. यात्रियों को सर्दी खांसी और अन्य समस्या होने पर स्टेशन पर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. वहीं निर्देशित अवस्था से अधिक तापमान पाए जाने पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. जिसमें इंदौर, उज्जैन और रतलाम स्टेशन शामिल हैं. स्टेशन पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुविधा दी जा सके.