इंदौर। देश भर में उड़ान सेवाओं के विस्तार के चलते इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से अब 31 अक्टूबर से सूरत जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट (Indore to surat flight) शुरू हो रही है. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Cabinet Minister Jyotiraditya Scindia) ने इसकी पुष्टि की है. सिंधिया 31 अक्टूबर को इंदौर से नई उड़ान सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे.
इंदौर से उड़ान बढ़ाने की कोशिश
दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट से देशभर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं पहले से हैं, जिनकी कनेक्टिविटी कोरोना काल के बाद लगातार बढ़ रही है. इस बीच हाल ही में इंदौर से दुबई उड़ान भी एक बार फिर नियमित रूप से शुरू हो सकी हैं. ऐसे में अब उड़ान संख्या बढ़ाने की कोशिशें हो रही हैं.
सूरत और राजस्थान के लिए नहीं थी सीधी उड़ानें
इंदौर से अब तक गुजरात के सूरत और राजस्थान के जोधपुर के लिए सीधी उड़ान नहीं थीं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए भी इंदौर से तीर्थ यात्रियों द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री से नई उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की गई थी. इंदौर से व्यापारिक दृष्टि से सूरत और पर्यटन के लिहाज से जोधपुर जाने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है.