इंदौर।शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र से. संयोगितागंज थाना क्षेत्र में चोर ने एक दूध की दुकान को निशाना बनाया. वहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद जब फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लेकर पहुंचा, तो थाना प्रभारी ने उसे CCTV फुटेज लाने के लिए कहा. बिना शिकायत दर्ज किए ही लौटा दिया गया. अब CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना छावनी मेन रोड की बताई जा रही है. चौराहे पर श्रीनाथ स्वीट्स नामक दूध और मिठाई की दुकान है. इसी दुकान को चोर ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना देर रात की है. चोर ने दुकान के शटर को उठाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे करीब पांच लाख रुपए चुराकर फरार हो गया. इस पूरी वारदात को चोर ने महज पांच मिनट में अंजाम दे दिया.
रुपए समेत चॉकलेट और जूस भी चुराए
ये पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर दुकान की शटर को ऊपर कर दुकान के अंदर प्रवेश कर रहा है. और सीधे दुकान के गल्ले की ओर जाता है. गल्ले में रखें हर एक लॉकर को खोलता है और जिस लॉकर में रुपए रखे होते हैं उसमें से रुपए निकाल कर वापस चला जाता है. फिर थोड़ी देर बाद वापस वह गल्ले के पास आता है. गल्ले में जो सिक्के और बाकी के रुपए रुपए रखे थे, वह भी लेकर फरार हो जाता है. इसके अलावा चोर ने दुकान में मौजूद चॉकलेट और अन्य खाद्य पदार्थ भी चोरी किए.