इंदौर।जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर घर से लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. बता दें घटना देर रात की है वहीं जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है, वह घर रिटायर्ड बैंक मैनेजर का था.
इंदौर: रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से हुई लाखों की चोरी - indore sp
इंदौर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी को चोरों ने निशाना बनाया और सूने घर के ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर अपनी बहन के रिटायरमेंट पर फेयरवेल पार्टी में रतलाम गई हुई थी और घर पर ताला लगा हुआ था. जब वहां से लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे जरूरत के सामान जिसमें टीवी, बेडशीट सहित चांदी के बर्तन व नगद रुपए सहित अन्य सामान गायब था. रिटायर्ड महिला अधिकारी का कहना है कि चोर घर के पीछे से घुसे और घर के अंदर रखे कीमती सामान को उठाकर फरार हो गये. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को भी की है.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, लेकिन जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया और वह घर जिस कॉलोनी में मौजूद था वह घर सबसे पॉश कॉलोनियों में से एक है, लेकिन पूरी कॉलोनी में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिसका फायदा उठाकर बेखौफ चोरों ने घर को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.