मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: DAVV के पूर्व कुलपति के घर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर - davv vice chancellor in indore

इंदौर में सयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सहित एक व्यापारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

theft of the former davv vice chancellor in indore
CCTV में कैद हुए चोर

By

Published : Jun 1, 2021, 1:35 PM IST

इंदौर। घटना इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र की है. सयोगितागंज थाना क्षेत्र के रतलाम कोठी में रहने वाले पूर्व कुलपति डॉ भरत छापरवाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि परिवार के लोग घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे तभी नीचे के हिस्से में खिड़की की ग्रिल तोड़कर दो बदमाश घर मे घुसे और उन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही चांदी की मूर्तियां चुरा कर ले गए. फिलहाल घटना की शिकायत पूर्व कुलपति के बेटे धीरज ने पुलिस को की है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस और चोर का 'याराना', चोर के कहने पर युवक को पीटा

व्यापारी के घर को भी बनाया निशाना

जहां चोरों ने पूर्व कुलपति डॉ भरत छापरवाल के घर को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं दूसरी घटना भी डॉक्टर भरत छपरावाल के मकान से कुछ दूरी पर स्थित एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की शिकायत जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

CCTV में कैद हुए चोर

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाशों ने घरों की खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर घरों में प्रवेश किया है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल भी रहे हैं. दोनों ही चोर काफी शातिर नजर आ रहे हैं और उन्होंने आसपास रेकी भी की और उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details