मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, डोनेशन से इकट्ठा फीस पर किया हाथ साफ

इंदौर तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल को चोरों ने अपना निशाना बनाया और यहां रखी बच्चों की फीस पर अपना हाथ साफ कर फरार हो गए. बता दें स्कूल शिक्षकों ने ये फीस की राशि डोनेशन से इकठ्ठा की थी.

Indore
शासकीय स्वामी विवेकानंद स्कूल में चोरी

By

Published : Dec 14, 2020, 12:25 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद प्रबंधक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की है, पुलिस ने पूरे मामले में सिर्फ आवेदन लेकर चोरों को पकड़ने का प्रबंधक को आश्वासन दिया है.

सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना

तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे पर शासकीय स्वामी विवेकानंद स्कूल है. जहां चोर देर रात खिड़की की सहायता से स्कूल के अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अल सुबह जब स्कूल में प्रबंधक आया तो उन्हें घटना की जानकारी लगी जिसके बाद पूरे मामले की सूचना तुकोगंज थाने पर दी गई, तुकोगंज पुलिस ने प्रबंधक की ओर से सिर्फ एक आवेदन लिया व प्रबंधक को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

स्कूल टीचर और अन्य लोगों ने बच्चों की फीस के लिए दिया था डोनेशन

कोरोना काल को देखते हुए कई बच्चों के परिजन फीस नहीं भर पा रहे थे. उनके भविष्य को देखते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल की कुछ महिला टीचरों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने स्कूल में बच्चों की फीस के लिए डोनेशन इकट्ठा किया हुआ था.

लाखों रुपये नकद सहित अन्य सामान पर किया चोरों ने हाथ साफ

चोरों ने स्कूल में उसी कमरे को निशाना बनाया जहां पर प्रबंधक ने नगद रुपया रखा था. उस कमरे में खिड़की के माध्यम से चोरों ने कमरे के अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसे खिड़की के माध्यम से फरार हो गए. स्कूल प्रबंधक के अनुसार बच्चों की फीस के लाखों रुपए व अन्य सामान के लिए नगद रखा हुआ था और अन्य सामान भी मौजूद था जिसे चोर चुरा कर ले गए.

रात्रि गश्त पर उठ रहे है सवाल

बता दें, इंदौर में पिछले 15 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदात सामने आई है. इससे पुलिस की रात्रि गश्त पर भी कई तरह के सवाल उठे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस बढ़ती चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details