मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजे के नशे में कार की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - वारदात सीसीटीवी में कैद

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में गांजे के नशे में सफाई कर्मी ने घर के बाहर से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वहीं चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Theft of a drunk car, police arrested the accused
गांजे के नशे में कार की चोरी, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2021, 1:53 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक धागा कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.

  • सफाईकर्मी ने कार पर किया हाथ साफ

घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बैराठी कॉलोनी की है. बैराठी कॉलोनी स्थित सिंधु नगर में रहने वाले धागा व्यवसायी मेहरबान सिंह ने जूनी इंदौर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर के सामने से कुछ आरोपी कार चुराकर ले गए हैं. वहीं फरियादी ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी भी सौंपा है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है. इसमें यह बात सामने आई कि जिस व्यक्ति ने कार को चुराने की वारदात को अंजाम दिया वह कॉलोनी में ही रहता है और उसका नाम योगेश ऊंटवाल है. उसकी पत्नी निगम में सफाई कर्मी है और वह खुद भी सफाई का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में योगेश को गिरफ्तार कर लिया है.

मैरिज गार्डन से दिनदहाड़े कार चोरी

जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है और गांजे के नशे में उसने कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने कार चुराकर एमवाय हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कर दी. वहीं इस पूरे मामले में दो और लोगों ने आरोपी की मदद की थी. उनके घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है. लेकिन एक आरोपी महादेव पूर्व में लूट के मामले में पकड़ा जा चुका है जिसे तिलक नगर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया तो वहीं दूसरा आरोपी राम फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के साथ साथ कार को जब्त कर लिया है.

  • सीसीटीवी फुटेज से हुआ घटना का खुलासा

कार चोरी की शिकायत पुलिस को जैसे ही लगी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में ही कार चुराने की पूरी वारदात कैद हुई, सीसीटीवी के आधार पर फरियादी ने कॉलोनी में ही रहने वाले एक आरोपी को पहचान लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पूरे मामले को ट्रेस कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details