इंदौर। शहर में पुलिस प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है. इसका फायदा शातिर चोर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर शहर में पिछले 3 महीनों में चोरी की वारदातों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी मान रहे हैं कि शहर में पिछले दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है.
कोरोना कर्फ्यू में बढ़ी वारदात
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इंदौर में पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न चौराहों पर अल सुबह से देर रात तक डटे रहते हैं. लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त में आई कमी का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर में पिछले तीन महीनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अचानक से चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी इन बढ़ी हुई वारदातों के कारण चिंता में नजर आ रहे हैं.
बायपास के आसपास ज्यादा चोरी
इंदौर में सबसे अधिक चोरी की वारदात बायपास से लगे थानों में बढ़ गई है, जैसे लसूडिया, तेजाजी नगर, गांधी नगर, कनाड़िया और राजेन्द्र नगर थाना. इन थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चोर नई बनी टाउनशिप के उन घरों को निशाना बना रहे हैं जहां रात में कोई नहीं रहता है. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन टाउनशिप में रहने वाले कई लोग अपने गांव लौट गए हैं, जिसकी वजह से बायपास के आसपास की टाउनशिप में कई घर सूने पड़े हैं.
इंदौर: DAVV के पूर्व कुलपति के घर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर