इंदौर। जिले में साल के आखिरी दिन भी चोरों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने विधायक के मंदिर सहित अन्य जगह पर चोरी की है और फरार हो गए. वहीं इंदौर जिले के भवर कुआं थाना क्षेत्र में चोरों ने घर के बाहर रखे कार को चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
साल के अंत में भी चोर नहीं आए बाज, कई इलाकों में की चोरी - Banganga police station
इंदौर जिले में साल के अंत में चोरों ने दो जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर पुलिस के लिए 2019 का आखिरी दिन चोरों के नाम रहा. बता दें इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आई है. पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां मरीमाता चौराहे पर विधायक संजय शुक्ला के गणेश मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां रखी दानपेटी को चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र से आई है. जहां एक घर के बाहर से कार को चुराकर चोर फरार हो गए. जब परिजन सुबह उठे और देखा तो घर के बाहर से कार गायब थी. जिसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में तलाश की तो देखा कि देर रात एक गाड़ी में तकरीबन 2 से अधिक लोगों ने कार का लॉक तोड़कर कार ले जाते नजर आए. इस मामले में फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. चोरी की इस घटना से इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. फिलहाल दोनों ही चोरी साल के अंत में हुई है, वहीं देखना होगा कि पुलिस इस दोनों ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की धरपकड़ किस तरह से करती है.