इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रहीं हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके की एक पेस्ट कंट्रोल कंपनी के संचालक के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर से लाखों रूपए और मोबाइल फोन गायब हैं. फरियादी के मुताबिक वारदात के वक्त वे सो रहे थे.उन्हें आशंका जताई कि चोरों ने उन्हें नींद में बेहोश करने की दवा सुंघाई होगी, क्योंकि वे इतनी गहरी नींद में नहीं सोते की घर में कोई घुस आए और उन्हें पता न चले.
घर में सोते रहे परिवार के सभी सदस्य, खिड़की से लाखों रूपए और मोबाइल फोन ले उड़े चोर - Index Satellite Green Colony Theft
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके की इंडेक्स सेटेलाइट ग्रीन कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है. परिवार के सभी सदस्य घर में सोते रहे और चोरों ने घर से लाखों रूपए और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया.
![घर में सोते रहे परिवार के सभी सदस्य, खिड़की से लाखों रूपए और मोबाइल फोन ले उड़े चोर Theft in posh area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8034699-thumbnail-3x2-i.jpg)
पॉश इलाके में चोरी
पॉश इलाके में चोरी
बताया जा रहा है कि चोर घर की खिड़की में घुसे थे. परिवार के सदस्यों को चोरी की घटना के बारे में सुबह पता चला, जब उन्हें सामान बिखरा देखा. मामले में फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. घटना की छानबीन के दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इतने पॉश इलाके में चोरी होना चौंकाने वाला है. चोरी के बाद से ही पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है.