मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी मुंबई में दवा कारोबारी के घर बड़ी डकैती - चोरी की घटना

एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित हाई लिंक सिटी में बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाया. डकैती की घटना को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.

theft case
चोरी की घटना

By

Published : Jan 31, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:32 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हाई लिंक सिटी में बदमाशों ने देर रात दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि, हाई लिंक सिटी में देर रात 8 से 9 बदमाशों ने दबिश दी. कॉलोनी में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार मौजूद थे.

निखिल चोपड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट है. उनके पिता अजीत चोपड़ा सराफा कारोबारी है. डकैतों ने सबसे पहले घर के नीचे रहने वाले अजीत को बंधक बनाया. इस दौरान घर में मौजूद सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान के लेकर बदमाश फरार हो गए. निखिल चोपड़ा सहित उनकी पत्नी को भी बदमाशों ने घर के ऊपर मौजूद कमरे में बंद कर दिया. वहीं निखिल के पिता को बदमाशों ने हंगामा करने के दौरान घायल भी कर दिया, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

दो घरों में चोरी की वारदात
दवा कारोबारी के घर को बनाया निशानाचार्टर्ड अकाउंटेंट निखिल चोपड़ा के घर को निशाना बनाने के बाद बदमाश दवा कारोबारी के घर पर पहुंच गए. वहां पर भी उन्होंने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया. दवा कारोबारी राकेश जैन के घर पर सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे, जिसकी कीमत तकरीबन 13 लाख रुपये में आंकी जा रही है. उन्हें भी बदमाश लेकर फरार हो गए. हालांकि, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पहली बार हुई इस तरह की घटनाबदमाशों ने पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना के बाद से कॉलोनी के रहवासियों में खौफ है. रहवासियों का कहना है कि पुलिस देर रात तक क्षेत्र में गश्त नहीं करती है, जिसके कारण आए दिन यहां पर चोरी सहित अन्य तरह की घटनाएं सामने आती रहती है.
Last Updated : Jan 31, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details