इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक चोरी की वारदात सामने आई चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में. जहां रहने वाले जिला कोर्ट के एक कर्मचारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
जिला कोर्ट कर्मचारी के सूने घर में चोरी, जेवरात समेत नगद ले उड़े चोर - इंदौर न्यूज
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले जिला कोर्ट के कर्मचारी के सूने घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में चोर सोना-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख रुपए नगद ले फरार हो गए.
इस घटना में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने-चांदी के जेवरात सहित पांच लाख से ज्यादा की नगदी की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. वहीं घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की सूचना चंदननगर पुलिस को भी दी गई. चंदननगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. इसके अलावा ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब परिजन घर से निकले थे, तो परिजनों ने घर का पिछला दरवाजा खुला छोड़ दिया था. संभवत चोर उसी खुले दरवाजे से अंदर पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.