मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक के सूने घर में लाखों की चोरी, शादी में गया था परिवार

इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिस वक्त बदमाशों कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और करीब 3 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए.

Theft in the house of brain master coaching operator of Indore
कोचिंग संचालक के घर में चोरों का धावा

By

Published : Feb 12, 2020, 4:20 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी का है, जहां कोचिंग संचालक के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

कोचिंग संचालक के घर में चोरों का धावा

कोचिंग संचालक पुनीत गुप्ता ने बताया कि, वे अपने किसी परिचित की शादी में गए हुए थे, जब लौटे, तो उन्होंने देखा की, घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, घर में रखे सोने- चांदी के जेवरात समेत तीन लाख रुपए नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर इतने शातिर थे की, घर में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए.

लगातार हो रही चोरियां, पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. लेकिन पुलिस इन को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रही है. अब देखना होगा कि, पॉश इलाके में जिस तरह से चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया उन्हें पुलिस कब तक पकड़ पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details