मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, 5 लाख की नगदी लेकर फरार - Lasudia police station area

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे पांच लाख रुपए ले उड़े. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Breaking News

By

Published : Sep 22, 2020, 7:27 PM IST

इंदौर। इंदौर जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां के सेटेलाइट जंक्शन में चोरों ने एक सूने घर में धाबा बोल दिया. घटना तब हुई जब परिवार गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था.

लसूड़िया थाना क्षेत्र सेटेलाइट जंक्शन निवासी विशिष्ट द्विवेदी ने बताया कि यह मकान अनिल कुमार शुक्ला का है, जो की उनके मामा हैं. वह अपने परिवार के साथ किसी परिजन की गमी में गुना गए हुए थे. मंगलवार रात सुने घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आज सुबह घर का टाला टूटा होने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक अनिल कुमार शुक्ला को जानकारी दी. जिसके बाद अनिल ने घर आकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त है और घर में रखे नकद पांच लाख रुपए गायब थे.

मामले की शिकायत लसूड़िया थाना पुलिस में की गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details