इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आईटी चौराहे पर एक ATM को चोरों ने निशाना बनाया और ATM में रखे लगभग 14 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की सूचना अधिकारियों को सुबह लगी और मौके पर पहुंचकर उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
ATM तोड़कर 14 लाख रूपए उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस - परदेशीपुरा थाना
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में ATM में तोड़कर आरोपी 14 लाख रूपए उड़ा ले गए, घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ATM में चोरी
जानकारी के मुताबिक SBI के जिस ATM को चोरों ने निशाना बनाया है, उस ATM पर पहले भी चोरी के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन उस समय आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार चोर ATM को तोड़कर उसमें रखे रुपए लेकर फरार होने में सफल हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.