मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: चोरों ने सूने फ्लैट को बनाया निशाना, घर का सामान लेकर फरार हुए आरोपी - रानी सती गेट

इंदौर शहर में चोरों ने सूने फ्लैट को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

theft case found
चोरी का मामला

By

Published : Oct 13, 2020, 10:52 PM IST

इंदौर। शहर में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, तुकोगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने फ्लैट को निशाना बनाया,और घर में रखे सामान सहित जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गए, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, पिछले हफ्ते बड़ी चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

घटना रानी सती गेट स्थित एक कॉम्प्लेक्स में मौजूद फ्लैट की बताई जा रही है. जिस फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया, वह रेडीमेड का व्यवसाय करने वाले व्यापारी की है. पारिवारिक काम होने की वजह से वे पिछले दिनों अहमदाबाद गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें रखा सामान सहित अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए. फिलहाल वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बहरहाल, रेडीमेड व्यापारी के वापस लौटने के बाद ही चोरी के सामान का आकलन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details