इंदौर। जनता कॉलोनी में क्रिकेट खेलने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर बल्ले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी करण शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक यश लगातार उस पर कमेंट कर रहा था. कई बार उसे समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद वह लगातार कमेंट कर रहा था.
उसी से परेशान होकर विवाद हो गया और विवाद में उसका बल्ला छीन कर उसी को मार दिया, लेकिन आशंका नहीं थी कि उसकी मौत हो जाएगी. फिलहाल आरोपी ने घटना को लेकर पछतावा भी व्यक्त किया है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.