इंदौर। महू के आसपास के वन्य क्षेत्रों में लगातार तेंदुआ की हलचल देखी जाती रही है. पूर्व में वन्य क्षेत्र में कई बार तेंदुए जानवरों को अपना शिकार बना चुके हैं. एक बार फिर महू के पास बड़ी जाम के बुरालिया के जंगल में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है.
पेड़ पर चढ़कर बचाई तेंदुए से जान, देखें वीडियो - इंदौर में तेंदुआ
महू के वन्य क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की हलचल देखी जाती रही है. पूर्व में वन्य क्षेत्र में कई बार तेंदुए जानवरों को अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं आज भी एक युवक ने तेंदुए की चहल कदमी देखी, जिसके बाद युवक ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी.
पेड़ पर चढ़ कर बचाई तेंदुए से जान
आपको बता दें कि गांव के ही एक युवक मान सिंह डावर जब वन क्षेत्र में मवेशी चराने पहुंचा तो, मान सिंह द्वारा तेंदुए को देखा गया. जिसके बाद तेंदुए से बचने के लिए मानसिंह पेड़ पर चढ़ गया. वहीं देखते ही देखते तेंदुए ने पशुओं के साथ कुत्ते का भी शिकार किया. घटना की जानकारी युवक द्वारा वन विभाग को दी गई, जिसके बाद अब वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने की तैयारी की जा रही है.